चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर सिलफोड़ी गांव में रविवार को तेज गति से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. इसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे आवागमन बुरी तरह प्रभािवत हुआ. मृतक सुधीर तांती (30) बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत अंतर्गत कुईतुका गांव का निवासी था और पेशे से चालक था. वह मकर के मौके पर अपने ससुराल सिलफोड़ी गांव आया था. घटना रविवार की सुबह 11.30 बजे की है.
िमली जानकारी के अनुसार रविवार को सुधीर गांव के ही एक अन्य युवक गुरु तांती के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक डंपर (ओआर04-2007) की चपेट में आ गया. डंपर का चक्का सुधीर के