चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बादुरी के पास रविवार की शाम सात बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में आयता निवासी चोकरो देवगम (26) व उसकी पत्नी रानी देवगम (20) घायल हो गये. दोनों को सिर पर चोट आयी है. रानी मतकमहातु स्थित अपने मायके पति के साथ आयी थी. शाम सात बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे.
उनकी बाइक में लाइट नहीं थी. सामने से आ रहे वाहन का लाइट चोकरो के आंख में पड़ने के कारण उसे आगे रास्ते में पड़ा पत्थर नहीं दिखा. इससे पत्थर से टकराकर उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों सड़क पर गिरने के कारण दोनों को सिर पर चोट आयी है. चोकरे सिर पर गहरी चोट लगी है. दोनों प्राथमिक इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती किया गया है.