7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि. हाजिरी लगाकर चले जा रहे पीजी के शिक्षक

क्लास में नहीं आ रहे छात्र चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी पार्ट वन व पार्ट टू की कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थित सही से नहीं होने से विषय के विभागाध्यक्ष परेशान है. विवि की ओर से कड़ा नियम लागू करने के बावजूद भी विद्यार्थी कक्षा में दिलचस्पी नहीं ले रहे. शिक्षक व प्रोफेसर कॉलेज […]

क्लास में नहीं आ रहे छात्र

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी पार्ट वन व पार्ट टू की कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थित सही से नहीं होने से विषय के विभागाध्यक्ष परेशान है. विवि की ओर से कड़ा नियम लागू करने के बावजूद भी विद्यार्थी कक्षा में दिलचस्पी नहीं ले रहे. शिक्षक व प्रोफेसर कॉलेज पहुंचकर वापस लौट जाते है.
कई प्रोफेसर सिर्फ तीन-चार विद्यार्थियों की कक्षाएं लेकर छूट्टी कर देते है. कुछ विभाग ने तो विद्यार्थी के स्थानीय पते पर पत्राचार भी किया है ताकि उनके अभिभावक विद्यार्थी को पढ़ने के लिए कॉलेज भेजे. लेकिन इसका भी असर देखने को नहीं मिल रहा.
छात्र-छात्राओं के इस रवैये से परेशान सभी विभागाध्यक्ष अब कक्षा में विद्यार्थियों के नहीं आने की वजह खंगालने में जुट गये है. आखिर क्या कारण है कि तमाम प्रयास के बाद भी विद्यार्थी कक्षा में नहीं आ रहे. 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की कॉलेज नहीं पहुंच रहे है. जबकि कुछ विभाग में तो 30 में से 5 विद्यार्थी ही पहुंच रहे है.
विवि में 20 पीजी विभाग
कोल्हान विश्वविद्यालय में कॉमर्स, इतिहास, केमेस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र समेत कुल कुल 20 विषयों के पीजी विभाग है. है. सभी विभाग के एचओडी व प्रोफेसर तथा गेस्ट शिक्षक तय समय के मुताबिक 10 बजे पहुंच जाते है. लेकिन विद्यार्थी नहीं पहुंचने की वजह से वापस चले जाते है.
पार्ट टू की कक्षाएं आरंभ
कोल्हान विवि के पार्ट वन का परिणाम घोषित नहीं होने के बावजूद कुलपित के आदेश के तहत पार्ट टू की कक्षाएं आरंभ की गयी है. लेकिन इसमें विद्यार्थी की उपस्थिति बहुत कम है.
75 प्रतिशत अनिवार्य
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सख्त आदेश जारी कर रखा है जिसमें कहा कि जो विद्यार्थी की 75 प्रतिशत कक्षा में उपस्थिति नहीं होती उसे किसी भी हाल में परीक्षा फार्म भरने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें