10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति बहाल, पुलिस अब भी मुस्तैद

चक्रधरपुर : तीन जनवरी के उन्माद के बाद चक्रधरपुर में पूरी तरह शांति बहाल हो चुकी है. बुधवार को शहर की सभी दुकानें खुलीं. दुकानों में खरीदार भी दिखे. चक्रधरपुर में दिनचर्या सामान्य हो गया है. पांच जनवरी तक कई सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, लेकिन बुधवार से स्कूल-कॉलेज […]

चक्रधरपुर : तीन जनवरी के उन्माद के बाद चक्रधरपुर में पूरी तरह शांति बहाल हो चुकी है. बुधवार को शहर की सभी दुकानें खुलीं. दुकानों में खरीदार भी दिखे. चक्रधरपुर में दिनचर्या सामान्य हो गया है. पांच जनवरी तक कई सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, लेकिन बुधवार से स्कूल-कॉलेज में भी रौनक लौट आयी है. बुधवार से ट्यूशन सेंटरों में भी पढ़ाइ होने लगी है.

छह जनवरी को भी सरकारी अफसर व पुलिस बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे. अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी सभी अपना कार्यालय पवन चौक से ही संचालित किया. अफसर पवन चौक में बैठ कर विभागीय कामों को भी निपटाते रहे. मालूम रहे कि चक्रधरपुर में मकर संक्रांति का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. दो तीन दिनों से ग्राहक बाजार नहीं आ पा रहे थे, लेकिन बुधवार को बाजार में ग्राहकों का हुजूम दिखा. बुधवार को चक्रधरपुर हाट का साप्ताहिक बाजार भी लगता है. इस लिहाज से भीड़ और अधिक देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें