मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड में बढ़ती सर्दी व कुहासे से जहां आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, वहीं ठंड ने भी अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की शाम से बीमार चल रही साइडिंग आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका बेरोनिका तिडु (59) की मौत बुधवार की तड़के सुबह मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हो गयी.परिजनों द्वारा बेरोनिका को बुधवार की सुबह ही अस्पताल में दाखिल कराया था.
बेरिनिका की छाती व गले में काफी मात्रा में कफ जम जाने तथा ठंड में अकड़न के कारण उनकी मौत इलाज प्रारंभ होते ही हो गयी. महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उत्पल मुर्मू ने बताया कि महिला को ठंड की शिकायत के अलावा अन्य बीमारी भी थी, जिससे उसकी मौत हुई है.