चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा द्वारा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष सत्र 2011-13 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इस मेरिट लिस्ट में जारी संस्कृत स्नातकोत्तर की तीनों छात्राएं महिला कॉलेज चाईबासा से है. संस्कृत स्नातकोत्तर में केयू टॉपर श्रीमती वीणा कुमारी सिंह 1600 अंक में से 939 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही.
जबकि सिनी सिंह कुंटिया 896 अंक प्राप्त कर दूसरे तथा रीता खेश 867 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. संस्कृत टॉपर परीक्षा के बाद से ही खपरसाई निवासी सिनी सिंह कुंटिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगन्नाथपुर में तथा चक्रधरपुर निवासी रीता खेश कारमेल मिशन स्कूल में बतौर शिक्षिका काम कर रही है.
बदलाव के लिए संस्कृत जरूरी : वीणा
संस्कृत केयू टॉपर बड़ी बाजार निवासी श्रीमती वीणा कुमारी सिंह संस्कृत की पढ़ाई करते हुए महिला कॉलेज चाईबासा से बीएड तथा एलएलवी कर चुकी है. वीणा सिंह के पति दिलीप नाथ सिंह एक बैंक कर्मचारी है.
घर में दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए भी वीणा सिंह ने कोल्हान विवि से संस्कृत पीजी में टॉपर बनाने सपना साकार किया. वीणा सिंह जब एलएलबी कर कोर्ट पहुंची तो वहां कि समस्याओं ने उन्हें व्यथित किया. वीणा के अनुसार उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि आज समाज के सामने जो समस्याएं है. उसका समाधान कोर्ट कचहरी नहीं बल्कि संस्कृत के विकास से ही संभव है.
आज के दौर में महिलाओं के लिये संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य है. संस्कृत का ज्ञान पाकर ही हम अपने परिवार और समाज को सुधार सकते है. संस्कृत के क्षेत्र में सरलता से रोजी रोजगार और नौकरी भी मिल जाती है.