Advertisement
खुले आसमान के नीचे ठिठुरते को मिली राहत
गरीबों का हाल जानने रात 11 बजे निकले अधिकारी, बांटे कंबल चाईबासा : ठंड के कहर से पश्चिम सिंहभूम में पहली मौत होने के बाद प्रशासन की नींद खुली. मंगलवार की रात प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर निकले और गरीबों की सुध ली. शहर में खुले आसमान के नीचे सोने वाले असहाय लोगों के बीच […]
गरीबों का हाल जानने रात 11 बजे निकले अधिकारी, बांटे कंबल
चाईबासा : ठंड के कहर से पश्चिम सिंहभूम में पहली मौत होने के बाद प्रशासन की नींद खुली. मंगलवार की रात प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर निकले और गरीबों की सुध ली. शहर में खुले आसमान के नीचे सोने वाले असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
एसडीओ राकेश दूबे, सदर बीडीओ मुकेश मछुवा समेत अन्य पदाधिकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल जगह गये और ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचायी. मंगलवार को करीब तीन दर्जन लोगों के बीच कंबल बांटा गया. चाईबासा शहर के गरीब व असहाय लोगों के बीच तकरीबन 500 कंबल का वितरण किया जाना है.
प्रशासनिक अधिकारी रोजाना शहर के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर कंबल का वितरण करेंगे. बीते कुछ दिनों से शहर में ठंड बढ़ी है. जिला में ठंड से एक महिला की मौत होने की भी सूचना आयी है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement