चाईबासा : अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर डटे मनरेगा कर्मियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघ के जिलाध्यक्ष रतनाकर पुरती ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की धमकी देकर आंदोलन को शिथिल करने की कोशिश की जा रही है.
पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि सभी मनरेगा कर्मी एकजुट हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. तीसरे दिन की हड़ताल में सुखदेव, टोप्पो, संतोष तिग्गा, बागुन मुंडारी, सखी मुंडारी, मंजू कोनगाड़ी, सुषमा एक्का, शीतल सिंकू, महेश होनहागा उपस्थित थे.