Advertisement
क्योंझर शहर में सिटी बस सेवा शुरू की गयी
बड़बिल : झर शहर में अब शुक्रवार से सिटी बस सेवा शुरू हो गयी है. अब स्थानियों को थोड़ी-थोड़ी दूरी के लिए ऑटो में मनमानी किराया नहीं भुगतान करना पड़ेगा. शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए पहल करते हुए क्योंझर जिलापाल एन तिरुमाला नायक ने शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जिलापाल कार्यलय से बस […]
बड़बिल : झर शहर में अब शुक्रवार से सिटी बस सेवा शुरू हो गयी है. अब स्थानियों को थोड़ी-थोड़ी दूरी के लिए ऑटो में मनमानी किराया नहीं भुगतान करना पड़ेगा. शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए पहल करते हुए क्योंझर जिलापाल एन तिरुमाला नायक ने शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जिलापाल कार्यलय से बस को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया. इससे पूर्व जिलापाल ने सिटी बस सेवा का फीता काट कर उदघाटन किया. बस प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे सरकारी बस स्टैंड से छूटेगी. जिसके बाद बस पुराना बाजार होते हुए नये बस स्टैंड जायेगी.
नये बस स्टैंड से बस शहर और बाजार से होते हुए रायसुनवा और पदमपुर जायेगी. पदमपुर से लौट कर बस सीधे क्योंझर रेलवे स्टेशन जायेगी. जहां से बस नारायणपुर के लिए रवाना होगी. सिटी बस सेवा के लिए ओटीडीसी की बस को लगाया गया है. जिलापाल ने कहा है जल्द लोगों की सुविधा के लिए और बस सेवा जोड़ी जायेगी. उद्घाटन के शुभ अवसर पर जिलापाल के अलावा अतिरिक्त जिलापाल, शहर भर के बुद्धिजीवी तथा तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement