13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में भाजपा

चाईबासा : 27 नवंबर को होने जा रहे भाजपा के जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला भर से 1700 सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. 2014 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, कोल्हान प्रमंडल […]

चाईबासा : 27 नवंबर को होने जा रहे भाजपा के जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला भर से 1700 सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. 2014 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, कोल्हान प्रमंडल प्रभारी अनंत ओझा, जिला प्रभारी अमरप्रीत काले आदि शामिल होंगे.

सम्मेलन के लिए गीतिलपी मैदान में पंडाल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पार्टी के विधायक लक्ष्मण गिलुवा , गुरुचरण नायक व बड़कुंवर गागराई ने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयारी की है जिसके तैयारियों की प्रतिदिन समीक्षा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, नगर अध्यक्ष शुरू नंदी, जिला महिला अध्यक्ष गीता बलमुचू आदि कर रहे है.

टोंटो में सघन जनसंपर्क

भारतीय जनता पार्टी के टोंटो प्रखंड अध्यक्ष पुंडवा सिंह कुंटिया ने कहा कि 27 नवंबर को होने जा रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिये प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चालाया जा रहा है. प्रखंड के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ वे घर-घर जाकर मुलाकात कर रहे है. उनसे सभी तरह का विचार-विमर्श किया जा रहा है. उक्त रोज प्रखंड के सभी सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में योगदान देगें. सम्मेलन को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

नगर कमेटी की बैठक 25 को

मिशन 2014 को लेकर 27 नवंबर को जिले में आयोजित होने जा रहे सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में नगर कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करने के लिये सभी पदाधिकारियों की एक बैठक 25 नवंबर को बाल मंडली में बुलायी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष शुरू नंदी ने कहा है कि बैठक में नगर कमेटी के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा गया है.

बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने, पार्टी की स्थिति को और मजबूत बनाने, बूथ स्तर पर कार्य करने तथा मिशन 2014 के टारगेट को पूरा करने के लिये रणनीति बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें