स्वाथ्य टीम प्रभावित गांवों में पहुंची
सोनुवा : सरनडीहापोस में अज्ञात बीमारी से दो की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ नरेश बास्के के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव पहुंची. मेडिकल टीम ने कुल 63 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी.
गांवों में कुल 43 मरीज का रक्त परीक्षण किया गया. इसमें चार मलेरिया से ग्रसित मिले. महिला दसमी टोपनो की गंभीर स्थिति के मद्देनजर बेहतर इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. स्वास्थ्य टीम ने निगरानी निरीक्षक ललित बंदिया, फर्मासिस्ट विधान राय, जॉन कंडेयांग, सुभाष बानरा, एएनएम ललिता महतो, सहिया संध्या महतो आदि उपस्थित थे.