चाईबासा: समेकित कार्य योजना (आइएपी) के अंतर्गत वर्ष 2012-13 में कुल 158 योजनाओं को कार्यान्वित किया जायेगा. इस पर 29. 44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मई माह तक क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति प्रतिवेदन को देखा जाये तो अब तक 13 योजनाओं को पूरा किया जा चुका है तथा 145 योजनाओं पर कार्य चल रहा है.
पूर्ण होने वाली योजनाओं में तीन आंगनबाड़ी केंद्र, 6 पुल-पुलिया व 4 पथ शामिल है. जबकि 98 आंगनबाडी, 19 पुल-पुलिया, 11 पथ, 7 चेक डेम, तीन गार्डवॉल, 5 बहुउद्देश्यीय भवन तथा 2 प्रशिक्षण(गुरुकुल) कार्य अब तक अधूरा है. शेष योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए 24. 42 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है.
पूर्व की 61 योजनाएं लंबित
वहीं वित्तीय वर्ष 2010-11 व 2011-12 में 62.39 करोड़ की लागत से 1102 योजनाओं को क्रियान्वित किया गया. लेकिन 61 योजनाएं अब तक अधूरी है. जिनमें 42 आंगनबाडी केंद्र, 16 स्वास्थ्य उपकेंद्र, एक सिंचाई व 2 पथ का कार्य अब भी अधूरा है.
– कमल विश्वास –