जैंतगढ़ : जैंतगढ़ नव युवक संघ नयाबाजार ने इस बार चाइनिज लाइटों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. नव युवक संघ के सदस्य क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को स्वदेशी का पाठ पढ़ा रहे हैं. चाइना लाइट और झालर के स्थान पर पारंपरिक दीयों से प्रकाश का पर्व दीवाली को सुसज्जित करने का आह्वान कर रहे है.
संघ के विनय साहु ने कहा कि दीयों से ही दीवाली है. चाइना लाइटों से पर्व की मीठास और हमारी परंपरा को आघात पहुंच रहा है. दीया का चलन बंद होने से मिट्टी के बरतन के कुटीर उद्योग को क्षति पहुंची है. महावीर अग्रवाल ने कहा पर्व का असल मजा तो मिट्टी के दियों में है. महंगे होने के बावजूद ये हानिरहित है. इस बार हमलोगों ने चाइना लाइट और झालर का बहिष्कार किया है. संघ के सदस्यों ने लोगों को प्रेरित करने के लिये मिट्टी के दिये बांटे व चाइना लाइट जलाया.