चक्रधरपुर : चक्रधरपुर उपकोषागार प्रखंड कार्यालय प्रांगण से अनुमंडल कार्यालय में स्थानांतरित होगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. नये भवन में केवल बिजली व वायरिंग से संबंधित कार्य बाकी है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में प्रखंड कार्यालय के पीछे उपकोषागार संचालित हो रहा है.
यह भवन उपकोषागार संचालित करने के लिए उपयुक्त नहीं है. भवन की जमीन नम है. जिस कारण भवन गिरने की आशंका भी बनी हुई है. दो दिन पहले ही उपकोषागार की दीवार में बनाया अलमीरा गिर गया था. यह दीवार में नट बोल्ट के सहारे से लगाया गया था. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अलमीरा में रखी गयी सभी फाइलें गिर गयीं. अलमीरा के नीचे कंप्यूटर रखा था. जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
कंप्यूटर व सभी फाइलों को उस स्थान से हटाकर बाहर बरामदे में रखा गया है. आसनतलिया स्थित अनुमंडल कार्यालय के एक कमरे में उपकोषागार को स्थानांतरित किया जाना है. नये भवन में बिजली, वायरिंग, बल्ब, पंखा समेत अन्य सामग्रियों के लिए करीब 1 लाख 40 हजार 700 रुपये के प्राक्कलन को स्वीकृति मिल चुकी है. स्वीकृति मिले काफी समय हो गया है, अब उपायुक्त कार्यालय से कार्य शुरू किये जाने की अनुमति मांगी गयी है.