चाईबासा : दाल की बढ़ती कीमतों व जमाखाेरी पर नियंत्रण के लिए उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने चाईबासा चेंबर केे प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक की. समाहरणालय में आयोजित बैठक में डीसी ने अरहर दाल की बढ़ती दर को नियंत्रित करने के लिए व्यवसायियों से वार्ता की. इसमें बताया गया कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं खाद्य सचिव की बैठक में अरहर दाल का थोक मूल्य 140 रुपये प्रतिकिलो एवं खुदरा मूल्य 145 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है.
इसके बाद उपायुक्त ने चाईबासा में दाल की भंडारण क्षमता 500 क्विंटल तथा खाद्य तेल की भंडारण क्षमता 300 क्विंटल तय करने की बात कही. चाईबासा चेंबर की ओर से उपायुक्त को आश्वस्त किया गया कि सभी थोक विक्रेता अरहर दाल 140 रुपये प्रतिकिलो की दर से तथा खुदरा विक्रेता 145 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध करायेंगे.
चाईबासा चेंबर ने सभी थोक व खुदरा विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि ग्राहकों को अरहर दाल उपरोक्त दर पर उपलब्ध कराये. आज की बैठक में से चाईबासा चैंबर के उपाध्यक्ष आनन्द वर्धन प्रसाद, पवन खिरवाल, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, सह सचिव विकास गोयल, पूर्व सचिव सह कार्यकारणी सदस्य नितिन प्रकाश एवं चेम्बर के सदस्य शंम्भू मूंधड़ा, पवन अग्रवाल तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेंजामीन तिर्की उपस्थित थे.