Advertisement
चाईबासा महिला कॉलेज को बीएड की स्वीकृति
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महिला कॉलेज चाईबासा को बीएड पाठ्यक्रम के लिए इस सत्र की अनुमति मिल गयी. वहीं जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर को इस सत्र के लिए अभी अनुमति का इंतजार है. टाटा कॉलेज चाईबासा में बीएड की पढ़ाई पूरी तरह बंद हो गयी है. कोल्हान विवि प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महिला कॉलेज चाईबासा को बीएड पाठ्यक्रम के लिए इस सत्र की अनुमति मिल गयी. वहीं जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर को इस सत्र के लिए अभी अनुमति का इंतजार है. टाटा कॉलेज चाईबासा में बीएड की पढ़ाई पूरी तरह बंद हो गयी है. कोल्हान विवि प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी है.
दूसरी ओर विवि प्रबंधन ने अपने अंगीभूत 6 कॉलेजों में बीएड के नामांकन हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया है. सोमवार तक इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद विद्यार्थियों की काउंसेलिंग के तहत बुलाया जायेगा. प्रतिशत के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा.
चार कॉलेजों को पहले ही मिल चुकी अनुमति
एनसीटीइ के तहत विवि के चार अंभीभूत कॉलेज बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज व वीमेंस कॉलेज को पहले से ही इस सत्र में बीएड पाठ्यक्रम आरंभ करने की अनुमति मिल चुकी है. महिला कॉलेज चाईबासा को इस बार एनसीटीइ के आदेश के तहत अनुमति दी गयी. हालांकि विवि प्रबंधन के मुताबिक एनसीटीइ की ओर से पुन: एक बार टीम कॉलेज पहुंचकर जांच करेंगी जिसके बाद ही फाइनल पर मुहर लगायेंगे. वहीं जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर को इस माह अनुमति मिलने की बात कहीं जा रही है.
जेएलएन कॉलेज का विकल्प
कोल्हान विवि की ओर से इस सत्र में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए जेएलएन कॉलेज का भी विकल्प दिया गया है. लेकिन विवि प्रबंधन के मुताबिक एक माह के अंदर यदि जेएलएन कॉलेज में बीएड आरंभ करने की अनुमति एनसीटीइ की ओर से नहीं दी जाती है तो विद्यार्थी को अन्य कॉलेज में नामांकन मिलेगा. इसके लिए विद्यार्थियों से दूसरे विकल्प भी भरने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement