नोवामुंडी : मलेरिया पीड़ित पचाईसाई की गर्भवती महिला वंदना की प्रसव के बाद मौत हो गयी. उसे मंगलवार शाम नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने के कारण ऑपरेशन कर बच्चे को निकाला. लेकिन इस दौरान प्रसूता की मौत हो गयी.
महिला की मौत के लिए खून की कमी को जिम्मेदार बताया जा रहा है. उसे अस्पताल लाने वाली एएनएम आसमानी रुंडा ने बताया कि महिला मलेरिया पीड़ित थी और पहले से ही उसे कमजोरी थी. प्रसव के लिए उसे अस्पताल लाया गया था. मां की मौत के बाद नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है.