27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद जेल में बनी थी योजना

पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, 26 लाख बरामद बड़बिल : बामबारी पुलिस को पिछले 6-7 सितंबर की मध्य रात्रि नंबिरा निवासी कांग्रेसी सनातन महाकुड़ के घर से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने डकैती में संलिप्त 21 में से चार को गिरफ्तार कर लिया […]

पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, 26 लाख बरामद

बड़बिल : बामबारी पुलिस को पिछले 6-7 सितंबर की मध्य रात्रि नंबिरा निवासी कांग्रेसी सनातन महाकुड़ के घर से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की डकैती के मामले में बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस ने डकैती में संलिप्त 21 में से चार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट की रकम में से 26 लाख नकद बरामद कर लिया है. बामबारी पुलिस मामले का उदभेदन करने करने के लिए बिहार, बंगाल, ओड़िशा में लगातार छापेमारी करती रही.

पकड़े गये अपराधियों में बिहार के लखीसराय जिले अंतर्गत नवाबगंज निवासी झाजी राम उर्फ संतोष कुमार (23), झारखंड गिरीडीह के पर्वतपुर निवासी इकबाल अंसारी (23), झारखंड गिरीडीह के कुंडेलवाड़ा निवासी खालिद अंसारी (28) तथा ओड़िशा सुंदरगढ़ जिला के देवघर निवासी मिश्र बहेरा (28) शामिल है.

पुलिस ने झाजी राम को लखीसराय के सूरजगढ़ से गिरफ्तार किया. इकबाल अंसारी को पर्वतपुर से, खालिद अंसारी पर्वतपुर से तथा मिश्र बहेरा को सुंदरगढ़ के रानीसाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 26 लाख रुपये में से मिश्र बहेरा के पास से 19 लाख, इकबाल अंसारी के पास से छह लाख, खालिद अंसारी के पास से एक लाख तथा झाजीराम के पास से डकैती में इस्तेमाल काला बैग तथा ब्लैकबेरी मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

इनके पास से स्कॉर्पियो सं. ओआर 09जी-4245, ओआर09के-4896, बोलेरो सं. ओडी-09-0879, एक नयी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल और 14 मोबाइल फोन बरामद , पिस्तौल, कारतूस भी बरामद हुए हैं. बुधवार को क्योंझर एसपी कविता जालान ने लूटकांड का खुलासा किया.

– राजेश बारिक खालिद अंसारी ने बनायी योजना

– धनबाद जेल में बनी डकैती की योजना

पुलिस के मुताबिक गिरीडीह के कुंडेलवाड़ा निवासी खालिद अंसारी उर्फ बाबू उर्फ अमीन झारखंड के वुंडी थाना के पीएस केस नं. 22/2012 यू/एस 25 आर्म्स केस में धनबाद जेल में बंद था. उस वक्त ओड़िशा निवासी आरोपी राजेश बारीक के साथ डकैती की योजना बनायी. जेल से बाहर आकर लखीसराय निवासी जगन्नाथ चंद्रवंशी (आरोपी) से मिल कर सनातन महाकुड़ के घर डकैती की पक्की योजना बनी. जगन्नाथ चंद्रवंशी ने ही अन्य सभी पेशेवर डकैतों को इकट्ठा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें