चाईबासा : कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने के कारण विवि द्वारा फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भराये जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को पॉलिटिकल साइंस के पीजी पार्ट टू के दर्जनों विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह से मुलाकात की.
Advertisement
चाईबासा : पॉलिटिकल पीजी पार्ट टू के विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिले
चाईबासा : कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने के कारण विवि द्वारा फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भराये जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को पॉलिटिकल साइंस के पीजी पार्ट टू के दर्जनों विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह से मुलाकात की. विद्यार्थियों का कहना था कक्षाओं में 75 […]
विद्यार्थियों का कहना था कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने के लिए वे नहीं, कोल्हान विश्वविद्यालय जिम्मेदार है, क्योंकि बगैर सूचना के विवि की ओर से महिला कॉलेज की जगह कोल्हान विवि में पीजी की कक्षाएं आरंभ कर दी गयी थी. इसकी कोई भी सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी नहीं लगाया गया था.
यहां तक की इसकी भरपाई के लिए विवि की ओर से चलायी गयी विशेष कक्षाओं की जानकारी भी उन्हें नहीं मिली थी. अब विवि इसके एवज में फाइन मांग रहा है. गरीब विद्यार्थियों के लिए फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरना मुश्किल हो रहा है. गौरतलब है कि विवि की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गयी है.
मौके पर विनिता गोप, प्रिया सिंह, सुषमा महतो, गीता पूर्ति, रायबरी केराई, रीना बानरा, असिस्ता बानरा, निर्मला तिरिया, सीता मुमरू, निर्मला बोदरा, सुनीता, अजीता बोदला, दुलाई तिग्गी आदि उपस्थित थे.
चाईबासा : जमशेदपुर में कफ्यरू की स्थिति को देखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 24 व 25 जुलाई को होने वाले स्नातक पार्ट टू की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी दो परीक्षाओं को स्थगित किया गया था.
स्थिति सामान्य होने के उपरांत स्थगित परीक्षाओं को पुन: कराने की तिथि तय की जायेगी. इधर परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में कफ्र्यू की वजह से विद्यार्थी को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाई हो रही है. इससे संबंधित सूचना विवि को लगातार मिल रही है. इसे देखते हुए विवि के सारे केंद्रों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पीजी पार्ट टू की 24 व 25 जुलाई को होने वाली बांग्ला व कैमिस्ट्री के प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गयी है.
बांग्ला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लीली घोष ने कहा कि परीक्षा के नये प्रोग्राम की तिथि शनिवार तक घोषित कर दी जायेगी. वहीं साइंस डीन डॉ केसी डे ने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत अन्य केंद्रों में होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
प्रैक्टिकल परीक्षा की अगली तिथि एक बार पुन: घोषित की जायेगी. डॉ डे ने कहा कि विद्यार्थी इस संबंध में एचओडी व डीन से अधिक जानकारी के लिए मुलाकात कर सकते हैं.
चाईबासा : नीमडीह निवासी सास कमला देवी व जेठानी मंजू नाग ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है. दोनों के संयुक्त बयान से दर्ज मामले में कहा गया है कि उनकी बहू झूमा नाग छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों को प्रताड़ित करती है.
जिसमें उनका बेटा भी बहू का साथ देता है. रोजाना की प्रताड़ना से तंग आने के कारण उन्होंने थाने में बहू व बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement