7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवाददाता सम्मेलन में बोले बाबूलाल मरांडी

चाईबासा : बिहार विधानसभा चुनाव का खर्च जुटाने का काम भाजपा ने रघुवर दास सरकार को दिया गया है. सीएम व पूरा मंत्रिमंडल पैसे वसूलने में लगा है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कही. सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तक स्थानीय मुद्दे […]

चाईबासा : बिहार विधानसभा चुनाव का खर्च जुटाने का काम भाजपा ने रघुवर दास सरकार को दिया गया है. सीएम व पूरा मंत्रिमंडल पैसे वसूलने में लगा है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को कही.
सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तक स्थानीय मुद्दे को लटका कर रखने की सरकार ने तैयारी कर ली है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. ललित मोदी जैसे भगोड़े को केंद्र सरकार के कद्दावर मंत्री व भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न खायेंगे न खाने देंगे नारे की हवा निकल गयी है.
राज्य में चीनी घोटाले की हो रही तैयारी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नमक घोटाले के बाद अब राज्य में चीनी घोटाला करने की सरकार तैयारी कर रही है. 37 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टेंडर किया गया है. वहीं बाजार में 37 रुपये से कम रेट पर चीनी की बिक्री हो रही है. श्री मरांडी ने चीनी का पैसा लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करने की राज्य सरकार से मांग की है.
बंद माइंसों को खुलवाने के लिए लगी 50 करोड़ की बोली. पूर्व सीएम बाबूलाल ने कहा कि बंद माइंसों को खुलवाने के लिए दिल्ली में बैठे नेताओं ने 50 करोड़ रुपये की डिमांड की है. एक ही कंडीशन वाले माइंसों में से किसी को खोलने का आदेश दिया गया है, किसी को नहीं. ऐसे कार्य पैसे के खेल की पुष्टि करते हैं.
14 साल के तबादले का रिकॉर्ड टूट गया. बाबूलाल ने कहा कि राज्य में 14 साल में जितने तबादले नहीं हुए, उतने सिर्फ छह माह में इस सरकार ने कर दिया है. नियमों की अनदेखी कर पैरवी और पैसे के बल पर राज्य में ट्रांसफर व पोस्टिंग उद्योग चल रहा है.
एसी रूम में ठहरे, जनता से नहीं मिले सीएम. मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम पर भी बाबूलाल ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि दुमका के मलूठी में सीएम गये थे. वहां जनता से मिले बिना सीधे एसी रूम में चले गये.
श्री मरांडी ने डीसी, एसपी, बीडीओ, सीओ पर भी जनता से नहीं मिलने का आरोप लगाया है. संवादाता सम्मेलन के दौरान झाविमो जिलाध्यक्ष हेमंत सिंहदेव, मझगांव से झाविमो प्रत्याशी सुखदेव बिरुली, बबलू शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें