जगन्नाथपुर : लोआपी और हातु उन्नति आखड़ा समिति की संयुक्त बैठक बड़ानंदा ग्रामीण मुंडा बलराम बोबोंगा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गांव के विद्यालय के पठन–पाठन, आंगनबाड़ी से प्राप्त सेवा आदि विषयों पर विचार–विमर्श किये गये. बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में विगत दो माह से मध्याह्न् भोजन का संचालन नहीं हो रहा है.
बैठक में पुअरेस्ट एरिया सिविल सोसाइटी कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व बीमा की जानकारी दी गयी. बैठक में सुनीता सिंकु, रघुनाथ जेराई, बीके गोप, अनीता सिंकु, जयश्री लागुरी उपस्थित थे.