Advertisement
सीएम के बहाने गेस्ट हाउसों की बदली रंगत
किरीबुरू : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन की खबर मात्र से सेल की मेघालया, केटीआइ (हिलटॉप) गेस्ट हाउस, मेघा क्लब, लेडिस क्लब, गेस्ट हाउस-2 का कायाकल्प हो गया. मेघालया गेस्ट हाउस के सभी कमरों को वातानुकूलित कर दिया गया तो पूरे क्षेत्र को रंग-रोगन कर चमका दिया गया. लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे […]
किरीबुरू : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन की खबर मात्र से सेल की मेघालया, केटीआइ (हिलटॉप) गेस्ट हाउस, मेघा क्लब, लेडिस क्लब, गेस्ट हाउस-2 का कायाकल्प हो गया. मेघालया गेस्ट हाउस के सभी कमरों को वातानुकूलित कर दिया गया तो पूरे क्षेत्र को रंग-रोगन कर चमका दिया गया.
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे बड़ी हस्तियों का साल में एक बार आगमन मात्र हो जाये तो जजर्र व्यवस्था में स्वत: सुधार हो जाये. हालांकि सीएम कार्यक्रम के बावजूद सड़क, ड्रेनेज सिस्टम, सेल अस्पताल की व्यवस्था, बेड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेागों का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम व ठहरने की व्यवस्था पर प्रबंधन ने लाखों खर्च कर दिया, अगर इतने पैसे टाउनशिप पर खर्च किये जाते को इसका फायदा बड़ी आबादी को मिलता. आधा टाउनशिप की व्यवस्था सुधार जाती है.
चक्रधरपुर : छात्र संगठन एनएसयूआइ के राष्ट्रीय ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर मनमोहन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास तय करे कि कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों को नामांकन व सुविधा से वंचित करने के दोषी वे स्वयं है या फिर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह.
उन्होंने कहा कि कुलपति उपलब्ध सीमित संसाधन के अनुसार कम सीट में नामांकन लेना चाहते हैं. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास जरूरत अनुसार संसाधन व सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहे हैं. खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि कुलपति आरपीपी सिंह का मिशन कामयाब रहा तो हजारों इंटर पास छात्र कोल्हान विश्वविद्यालय में नामांकन से वंचित रह जायेंगे. मुख्यमंत्री कोल्हान दौरे में नामांकन, छात्रवृत्ति, शिक्षण कक्ष, शिक्षक, पुस्तकालय व टायलेट जैसी मौलिक सुविधा से जुड़ी समस्या दूर नहीं कर पाये तो उनकी सरकार की पोल खुल जायेगी. मुख्यमंत्री में लोक कल्याण की भावना है तो तय करें कि एक भी छात्र नामांकन व सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे. अन्यथा रघुवर सरकार का छात्र विरोधी शिक्षा विरोधी चेहरा बेनकाब हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement