Advertisement
विद्यार्थियों की कमी से एमसीए की पढ़ाई बंद
चक्रधरपुर : विद्यार्थियों की कमी के कारण कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई बंद कर दी गयी. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि कॉलेज में एमसीए संकाय की पढ़ाई सत्र 2012-15 आरंभ हुआ. जिसमें कुल 32 विद्यार्थियों ने नामांकन किया. परंतु एमसीए संकाय के सत्र 2013-16 में मात्र एक विद्यार्थी ने […]
चक्रधरपुर : विद्यार्थियों की कमी के कारण कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई बंद कर दी गयी. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि कॉलेज में एमसीए संकाय की पढ़ाई सत्र 2012-15 आरंभ हुआ.
जिसमें कुल 32 विद्यार्थियों ने नामांकन किया. परंतु एमसीए संकाय के सत्र 2013-16 में मात्र एक विद्यार्थी ने नामांकन कराया. बाद में उक्त विद्यार्थी ने रिफंड करवा लिया. श्री प्रधान ने कहा कि एमसीए संकाय की पढ़ाई के लिए 30 विद्यार्थियों का नामांकन लेने आवश्यकता है.
कॉलेज में वाई-फाई बंद :कॉलेज को वाई-फाई से जोड़ने के लिए लगभग एक साल पूर्व पूरे कॉलेज में वाई-फाई सिस्टम से जोड़ गया था. सिस्टम लगाने के बाद लगभग छह माह तक वाई-फाई चला. परंतु वाई-फाई के सिस्टम का दुरुपयोग हुआ. जिससे बीएसएनएल ऑफिस द्वारा अतिरिक्त बिल भेजा गया. जिसके बाद कॉलेज को वाई-फाई सिस्टम से हटा कर वोकेशनल व प्रैक्टिकल रूमों को नेट से जोड़ा गया है.
इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण 15 से
इंटर संकाय के इंचार्ज प्रो एके त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 15 जून से इंटर कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए फार्म का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कला में 612, वाणिज्य में 312 व विज्ञान में 312 सीटें हैं. नामांकन में विद्यार्थियों की समस्या अधिक होती है, तो अतिरिक्त सीट मंगायी जायेगा. ताकि कोई भी विद्यार्थी नामांकन से वंचित ना हो.
जेएलएन कॉलेज में पेयजल की सुविधा नहीं, विद्यार्थी व कॉलेज स्टॉफ को परेशानी
चक्रधरपुर : भीषण गर्मी में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलेज में शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए एनएसयूआई व एबीवीपी के सदस्यों द्वारा कॉलेज प्रबंध को कई बार अवगत कराया गया है. परंतु अब तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ कॉलेज के स्टॉफ भी बाहर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement