13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नाम वापस न हुए तो लगेंगे दो इवीएम

चक्रधरपुर : 11 मई को यदि अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिया, तो अध्यक्ष पद के लिए दो इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का प्रयोग करना पड़ेगा. वार्ड एक से 23 तक में कहीं भी 16 से अधिक प्रत्याशी नहीं होने के कारण हर वार्ड में पार्षद के लिए एक ही इवीएम […]

चक्रधरपुर : 11 मई को यदि अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवारों ने नाम वापस नहीं लिया, तो अध्यक्ष पद के लिए दो इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का प्रयोग करना पड़ेगा.
वार्ड एक से 23 तक में कहीं भी 16 से अधिक प्रत्याशी नहीं होने के कारण हर वार्ड में पार्षद के लिए एक ही इवीएम का इस्तेमाल होगा. जानकारी के मुताबिक एक इवीएम में 16 प्रत्याशियों के लिए स्थान होता है. सबसे अंतिम बटन नोटा का होता है, इसलिए अधिकतम 15 प्रत्याशी ही एक इवीएम में शामिल हो सकता है. अध्यक्ष पद के लिए 19 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया था, जिनमें से सबों के परचे सही पाये गये हैं. 11 को नाम वापसी की तिथि है.
उस दिन 11 से 3 बजे के बीच यदि अध्यक्ष पद के कम से कम चार प्रत्याशियों ने नाम वापस नहीं लिया, तो 26 मई को मतदान के दिन दो इवीएम अध्यक्ष के लिए और एक पार्षद के लिए होगा. हर बूथ में तीन इवीएम लगाने पड़ेंगे. वार्डो में सबसे अधिक प्रत्याशी वार्ड संख्या नौ से हैं. यहां कुल 14 प्रत्याशी हैं. यह वार्ड अनारक्षित है, इसलिए उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ गयी है.
सबसे कम वार्ड संख्या दो से दो प्रत्याशी ही मैदान में हैं. यह वार्ड अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला के लिए आरक्षित है. यदि दोनों में से कोई एक भी नाम वापस ले लेती है, तो इस वार्ड में मतदान नहीं होगा और निर्विरोध कोई एक पार्षद चुनी जा सकेंगी. खबर है कि इस बारे में कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें