चक्रधरपुर : बैंक ऑफ इंडिया चक्रधरपुर शाखा के ग्राहकों को पासबुक एंट्री कराने के लिए ना तो कतार में लगना होगा और न ही भीड़ लगाने की जरूरत पड़ेगी. बैंक शाखा परिसर में ग्राहकों की सुविधा के लिए पासबुक एंट्री मशीन लगायी गयी है.
ग्राहक स्वयं अपने पासबुक में एंट्री कर सकते हैं. मशीन लगने के बाद ग्राहक पासबुक एंट्री करने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. एटीएम की तरह इस मशीन को बहार लगाने से लोगों को और अधिक सुविधा मिलती.
बैंक सुबह दस से शाम पांच बजे तक संचालित होता है. पुराने पासबुक में एक कोड संख्या का स्टीकर साटा जा रहा है. जिसे मशीन के अंदर डालने पर स्वत: पासबुक एंट्री हो जाती है.