नोवामुंडी : सोमवार को आनंदिता ट्रेडिंग कंपनी की परम बालजोड़ी माइंस को मजदूरों की समस्याओं को लेकर झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में माइनिंग कार्य को बंद करा दिया गया है.
इससे माइंस में उत्पादन व डिस्पैच कार्य बाधित रहा. इस संबंध में पूछे जाने पर मंगल सिंह बोबोंगा ने बताया कि सोमवार को सांकेतिक बंद का आंदोलन किया गया है. माइंस बंद कराने के बाबत मंगल सिंह बोबोंगा ने बताया कि खनन कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, लीज एरिया का बाउंड्री वॉल, कैंटीन, चिकित्सा सुविधा, रेस्ट शेल्टर तक की व्यवस्था माइंस प्रबंधन पर नहीं करने का आरोप लगाया है.
श्रम अधिनियम का उल्लंघन व कार्यरत मजदूरों का पीएफ नहीं काटने का भी आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन की मनमानी चलने दी जायेगी और उसका विरोध किया जायेगा.
नेतागिरी से ग्रामीण परेशान : मार्ली
आनंदिता ट्रेडिंग कंपनी की परम बालजोड़ी आयरन ओर माइंस में नेता गिरी से न केवल प्रबंधन बल्कि ग्रामीण को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह बात ग्रामीण विकास समिति के सचिव मंगल मार्ली ने कही.
उन्होंने कहा कि माइंस से 35-40 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है. नेतागिरी से माइनिंग कार्य डिस्टर्ब हो रहा है. कंपनी निगमित सामाजिक दायित्वों के तहत पेयजलापूर्ति समेत सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाएं चरणबद्ध तरीके से मुहैया करा रही है.