चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पार्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या-15 स्थित महेंद्र सिंह गली निवासी शंकर प्रसाद के घर चौगुनी खुशी एक साथ आयी है. श्री प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती रिंकू प्रसाद ने एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया.
ओड़िशा के राउरकेला स्थित शांति मेमोरियल नर्सिग होम में गुरुवार की सुबह आठ बज कर एक मिनट से 8 बजकर पांच मिनट के बीच चार बच्चियों का जन्म हुआ. चारों बच्चियां व उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं. रिंकू शांति मेमोरियल नर्सिग होम में विगत 29 मई से भर्ती थी. चोरों बच्चियों को विशेष देख–रेख में अलग–अलग कमरे में रखा गया है.