चाईबासा : मनरेगा कर्मचारी संघ पश्चिम सिंहभूम के तत्वावधान में शहर के जुबली तालाब परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष रत्नाकर पुरती ने इसकी अध्यक्षता कर मनरेगा कर्मचारियों के पांच सूत्री मांगों पर राज्यपाल द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो मनरेगा कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे. पश्चिम सिंहभूम जिले के मनरेगा कर्मियों का मानदेय विगत पांच से भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण मनरेगा कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है.
नोवामुंडी प्रखंड के रोजगार सेवक सालगा टोप्पो के दादी की मौत आर्थिक तंगी के कारण हो गयी. बैठक में मानदेय भुगतान को लेकर जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया. अंत में मृतक के आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में मुख्य रूप से कमलेश, शंभु, दिगंबर, रामेश्वर आदि उपस्थित थे.