चाईबासा : झारखंड आंदोलन से जुड़े तांतनगर उकुगुटु निवासी डेविड सिंह कालुंडिया को चोर कह रात भर हाजत में रखना कुमारडुंगी के थाना प्रभारी सुखदेव उरांव को महंगा पड़ सकता है.
प्रभात खबर में शनिवार को ‘आंदोलनकारी को कहा चोर’ शीर्षक से छपी खबर पर पूर्व डिप्टी सीएम सह झारखंड वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग के सदस्य सुधीर महतो ने संज्ञान लेते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है.
डेविड सिंह कालुंडिया ने कोकचो थाना प्रभारी पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर रात भर हाजत में भूखे-प्यासे रखने व चोर कहने की शिकायत एसपी से की थी.