सारंडा में नक्सलियों के बंकर से विस्फोटकों की बरामदगी
चाईबासा : चेरवाडेरा से दो किलोमीटर दूर स्थित दक्षिण नाला के पास बने बंकर से बुधवार को जब्त विस्फोटकों के जवीरे से भारी तबाही मचायी जा सकती थी.
चाईबासा एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीआरपीएफ-197 बटालियन के कमांडेंट नदीम अहमद सामदानी ने बताया कि जब्त समान में मोर्टार से दागे जाने वाले राकेट बमों की टेल यूनिट भारी मात्र में बरामद हुई है. इससे 400/500 मीटर की दूरी तक मार की जा सकती है.
जब्त हुए तीन बंडल (500 मीटर) कोडेक्स वायर का उपयोग आइडी बम बनाने में होता है. बाबुडेरा में नक्सली गतिविधि की खबर पर 25 जून को दो दिवसीय सर्च अभियान
शुरू किया गया था. बाबूडेरा पहुंचने पर साफ हुआ हुआ कि नक्सली गतिविधि चेरवाडेरा में हो रही है. सतर्कता के साथ सर्च पार्टी वहां पहुंची, जिसे देख नक्सली भाग खड़े हुए. गुप्त सूचना के आधार पर ही बंकर को ट्रेस किया गया.
जहां से यह जखिरा बरामद हुआ, संभवत इसे नक्सली दस्ता कहीं ओर शिफ्ट करने की फिराक में था. नियमित कांबिंग ऑपरेशन के कारण सारंडा में नक्सली बिखरे हुए हैं. बारीश के कारण झाड़ियां उग आने तथा पहाड़ों में फिसलन होने के कारण सर्च अभियान में जवानों को कठिनाई आ रही है.
क्या हुआ जब्त
पांच लीटर का सिंटेक्स-1
अल्यूमिनियम बक्सा बड़ा-2
जेनरेटर सेट होंडा-1
कोडेक्स वायर-3 बंडल(पांच सौ मीटर)
ग्रिंडर मिक्सी-1
वाटर फिल्टर-1
सिलाई मशीन प्लास्टिक-1
ग्रिंडर मशीन-1
ड्रिल मशीन-3
वाईस टेवल-5
बेंच वाई-3
हेंड ग्रिंडर/कटर मशीन-1
कटर मशीन व्हील-25
ग्रिंडर व्हील-6
विल्डिंग राड-200
ब्लो लैम्प-2
ब्रास सीट-20 किलो
ब्रास रड-25
गैस कटर-2
गैस हिटिंग टार्च-2
सिंगल फेज इंडक्शन मोटर-1
आयरन पाइप 6 फीट-3 नग
आयरन पाइप 2 फीट-3 नग
मैगा टूल- 1
ब्रास रड पाइप-200
टेल यूनिट(बम)-300
एल्मुनियम ग्लास कवर-200
रिंग-200
जिंदा बम 2 मोटर-1
इंडेक्शन मोटर ग्रिंडर-1
ग्लोरेस-1
जियोमेट्रीकल इंस्टूमेंट-2
वायर वेरीयस टाईप-8
नट बोल्ट-150
डाया फ्रेम विभिन्न प्रकार-5
हेवसामन थम-2
वायलेस सेट-1
विल्डिंग फेस प्रोटेक्टर-1
वैन्डेस प्लास्टर-4
मोटर का रॉ मैटेरियल-5 किलो
वास मोटर-2
लांचिंग टय़ूब-1
आइडी कन्टिनर -1
कैंची-1
प्लास्टिक रिंग-30
दाव मशीन -3
ऑयल-1 बोतल
केस प्लास(ग्रेनेड)-50
प्रसाद जी का करीबी नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा/बंदगांव : कुख्यात नक्सली प्रसाद उर्फ कृष्णा अहिर के करीबी माने जाने वाले सक्रिय सदस्य तथा लोकल कमांडर तुलसी महतो उर्फ तुलसी साव को बंदगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वह खूंटी जिले के रनिया थाना अंतर्गत ताम्बा गांव का रहनेवाला है. गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विनय क्षत्री ने बताया कि सहायक समादेष्टा दीपक कुमार को तुलसी महतो के बंदगांव बाजार में आने की गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी बंदगांव को दी और तुलसी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की.
उसे बंदगांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से नकद छह हजार रुपये बरामद हुए. उसके खिलाफ कुल आठ मामले हैं, जिसमें सोनुआ थाने में दो, टेबो थाने में एक तथा रनिया थाने में पांच मामले दर्ज हैं.
मुख्य मामले
– सोनुआ थाना अंतर्गत बांदुबारी जंगल में वर्ष 2011 के मुठभेड़ में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था.
– 15 अगस्त 2011 को रनियां थाना अंतर्गत सीआरपीएफ कैंप में झंडा फहराने के समय हमला किया था.
-रनिया थाना अंतर्गत हरतो जंगल में वर्ष 2011 में प्रसाद जी, निर्मल जी के साथ बम बनाने व लगाने का काम किया था.
-वर्ष-2012 में रनिया थाना अंतर्गत बांगतेल गांव के बहुभोज में पीएलएफआइ समर्थक बता कर दो की हत्या व गाड़ी में आग लगा दी थी.
-वर्ष 2011 में रनिया थाना अंतर्गत काराकेल गांव के मोड़ से बस चालक को अगवा कर पीएलएफआइ समर्थक होने के आरोप में हत्या कर दी थी