चाईबासा : भाजपा नगर चाईबासा की कार्यसमिति बैठक नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंद उर्फ शुरू की अध्यक्षता में रविवार को बाल मंडली परिसर में आयोजित हुई. बैठक के प्रभारी गोपाल गुप्ता ने बूथ कमेटियों के विस्तार पर विचार व्यक्त करते हुए वार्ड के मनोनयन का प्रस्ताव रखा.
नगर अध्यक्ष श्री नंदी ने कहा कि मनोनीत वार्ड प्रभारी 15 दिनों के भीतर बूथ समिति का विस्तार करेंगे. चक्रधरपुर के विधायक लक्ष्मण गिलुवा ने कार्यकर्ताओं से सारे पुरानी बातों को भूलकर संगठन में लग जाने व बूथ समिति को शक्तिशाली बनाने व मिशन 2014 को लेकर कार्य करने का आह्वान दिया.
जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक काम करे तथा भाजपा के जनजागरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाये. इस बैठक को पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम, पूर्व नप अध्यक्ष गीता बालमुचू व देव कुमार बनर्जी ने भी संबोधित किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर महामंत्री पवन कुमार शर्मा ने दी.
मौके पर विपिन लागुरी, चुम्बरू चातोम्बा, सुखलाल कुंकल, मनोज शर्मा, अनूप प्रसाद, संजय चिरानिया, जगदिश सुलतानिया, बजरंग प्रसाद , मंजू देवगम, सुखमती बिरुवा, मनीषा लेयांगी, रजनी विश्वकर्मा, शैलेस कुमार, दिनेश यादव, अमित जयसवाल, मानिक दास, रंजन प्रसाद, राजू निषाद, मो बारिक, रामानुज शर्मा, मनोज लेयांगी, प्रताप कुमार, सन्नी पासवान, सुदेश, राजू खान, सुनील यादव, दीपक, उज्जवल, जुली खत्री आदि उपस्थित थे.
बैठक 12 को
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक 12 जून को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में होगी.
इसमें जिला भाजपा अध्यक्ष संजू पांडेय व भाजपा विधायक बड़कुंवर गागराई, लक्ष्मण गिलुवा व गुरुचरण नायक व विपीन पूर्ति भाग लेंगे.