13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ के नीचे खड़े शिक्षक पर गिरी बिजली

चक्रधरपुर निवासी शिक्षक कराइकेला के स्कूल से लौट रहे थे घर, बारिश से बचने का किया प्रयास बंदगांव : कराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कंसरा मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदरूंवा के सरकारी शिक्षक बुधराम बांकिरा की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, […]

चक्रधरपुर निवासी शिक्षक कराइकेला के स्कूल से लौट रहे थे घर, बारिश से बचने का किया प्रयास

बंदगांव : कराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कंसरा मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदरूंवा के सरकारी शिक्षक बुधराम बांकिरा की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना मंगलवार की शाम लगभग चार बजे की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिक्षक बुधराम बांकिरा स्कूल से छुट्टी होने पर अपने घर चक्रधरपुर के भलिया कुदर जा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. इस पर उन्होंने अपनी बाइक इमली पेड़ के पास रोक दी और बारिश से बचने के लिए खड़े थे. उन्होंने रेनकोट व हेलमेट पहन रखा था. इसी दौरान इमली पेड़ पर वज्रपात हो गया. वज्रपात ने हेलमेट को तोड़ डाला और उसकी चपेट में आकर मौके पर ही बुधराम की मौत हो गयी.

इस दौरान कुछ दूर पर मौजूद लोगों ने घटना को देखा. उन्होंने विद्यालय के सहायक शिक्षक अनूप मुंडू को घटना की सूचना दी. इस पर अनूप मुंडू घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस पर मृतक के भाई लेविया हेंब्रम और बहन पार्वती कुई मौके पर पहुंचे और शव को लेकर घर आये.

शिक्षक बुधराम बांकिरा अपने पीछे चार पुत्र व एक बेटी छोड़ गये हैं . इसमें चार बेटे महेश, जितेंद्र, सितेंद्र, मुकेश तथा बेटी पार्वती है. घटना के बाद मौके पर शिक्षक संघ के कुंभकरण महतो, दिलीप मंडल, माल्थस चांपिया, विजय महतो, पितांबर गागराई, शंकर शरण, उप मुखिया सिनू राम गागराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस घटना से सभी शोकाकुल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें