चाईबासा (जमशेदपुर) : कोल्हान विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ ज्योगरफर्स बिहार-झारखंड की ओर से शुक्रवार को फाउंडेशन लेक्चर का आयोजन किया गया है. इसमें नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति परो आरबीपी सिंह, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो मो इश्तियाक और पटना विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व कुलपति प्रो एस अधिकारी शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह करेंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, एसोसिएशन के सेक्रेटरी जेनरल पीके सिंह व अध्यक्ष कमला प्रसाद भी आमंत्रित हैं. विश्वविद्यालय भूगोल की पीडी हेड डॉ सुषना हांसदा कार्यक्रम की कन्वेनर हैं. इसमें विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व शोधार्थी शिरकत करेंगे. इस दौरान शोध व भूगोल से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी.