चाईबासा : नियमित बिजली आपूर्ति, विस्थापितों के पुनर्वास जैसी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड विकास मोरचा (प्रजातांत्रिक) ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने पर बैठे झाविमो के नेता सरकार की जन विरोधी नीतियों पर जम कर बोले. केंद्र की भाजपा सरकार को जनता का खून चूसने वाला बताया.
राज्य सरकार की विस्थापन नीति को अस्पष्ट बताते हुए वक्ताओं ने नीति स्पष्ट कर सभी विस्थापितों के शीघ्र पुनर्वास की मांग की. झाविमो की मांगों में टेट पास अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति, अनियमित बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने, सभी परिवारों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने, सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अविलंब पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने, पूर्व की राज्य सरकारों पर लगे अरबों रुपये के घोटाले की सीबीआइ जांच जैसी अन्य मांगें भी शामिल हैं. धरना में मोरचा के मंगल सिंह बोबोंगा, सोना देवगम, बबलू शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.