नोवामुंडी : अधिकार दिवस के अंतिम दिन आयोजित शिविर में बीडीओ अमरेन डांग ने बड़ापासेया पंचायत सेवक कृष्णचंद्र देवगम एवं प्रखंड कार्यालय के लिपिक विवेक कुमार के अनुपस्थित रहने तथा काम में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा दोनों का तीन दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. बीडीओ डांग ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में वसूली करने को कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी है.
18 साइकिल बांटे गये
अंतिम दिन 18 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल बांटा गया. इसमें लयाहेसा के 10 और सिलदौटी के 8 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.