डीसी अचानक पहुंचे तांतनगर प्रखंड
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सोमवार को तांतनगर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय के छह कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया. इनमें प्रधान सहायक प्रियरंजन प्रसाद, बैजनाथ प्रधान, मिना कालुंडिया, महेश शंकर श्रीवास्तव, मिहिर चंद गोप, हरि प्रसाद महतो शामिल है. अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश उपायुक्त ने दिया है.
दौरे के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कार्यो की प्रगति के बारे में भी विस्तार से जाना. यह भी पूछा की किन कारणों से योजनाएं रुकी है. उन्होंने समस्याओं का समाधान कर योजनाओं को शुरू करने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने लाभुकों को पेंशन दिये जाने संबंधी जानकारी ली.
डीसी ने अधिकार शिविर में लिया भाग
तांतनगर प्रखंड दौरे के दौरान उपायुक्त ने कोकचो में लगाये गये अधिकार शिविर में भाग लिया. शिविर में उपस्थित लोगों को उन्होंने श्रम मंत्रलय द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी. लोगों को इसमें ज्यादा भागीदारी लेने की अपील की. उन्होंने वंचित लाभुकों के निबंधन के लिये चलाये गये प्रशासनिक प्रयास की भी जानकारी ली.