चाईबासा : नोवामुंडी के जेटेया में बीते मंगलवार को साप्ताहिक हाट में आये मुर्गी व्यापारी और इमली व महुआ व्यापारी से हथियार की नोक पर लूट मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की. दोनों भुक्तभोगी तारणी नायक और सुबोल सिंह ने केस दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर निवासी मुर्गी व्यापारी तारणी नायक और इमली व महुआ व्यापारी सुबोल सिंह सुबह 11.30 बजे लातार-कुंद्रीझोर सड़क स्थित डिबरीसाई के पास पहुंचे.
तभी विपरीत दिशा से तीन युवक सफेद रंग की एक स्कूटी से आये. एक युवक भुजाली पकड़ा हुआ था. अन्य दो युवक देशी कट्टा लिये हुये थे. युवक ने सुबोल सिंह की कनपट्टी पर कट्टा रख दिया. वह कहने लगे रुपये दो नहीं तो जान से मार देंगे. उसने सुबोल सिंक के पॉकेट से एक मोबाइल और 25 हजार रुपये लूट लिये. तारनी नायक से 5,300 रुपये लूट लिये. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया तो अपराधी स्कूटी छोड़ कर भाग गये.