चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्थित रेलवे मेनटेनेंस वर्कशॉप मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया गया है. मेनटेनेंस वर्कशॉप के शुरू होने के बाद अब रेल डिब्बों का दरवाजा (एन-बॉक्स), नकेल व डस्टबिन का मरम्मत किया जायेगा. साथ ही कोच के मोडिफिकेशन का भी काम किया जायेगा. वहीं मालगाड़ियों के एयरब्रेक सिस्टम डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्ब (डीवी) के कलपुर्जों की मरम्मत होगी. मंगलवार को इस मेनटेनेंश वर्कशॉप के शुरू होने के बाद चक्रधरपुर के कई रेलकर्मी को उल्लासित देखा गया.
Advertisement
चक्रधरपुर में रेलवे मेनटेनेंस वर्कशॉप शुरू
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्थित रेलवे मेनटेनेंस वर्कशॉप मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया गया है. मेनटेनेंस वर्कशॉप के शुरू होने के बाद अब रेल डिब्बों का दरवाजा (एन-बॉक्स), नकेल व डस्टबिन का मरम्मत किया जायेगा. साथ ही कोच के मोडिफिकेशन का भी काम किया जायेगा. वहीं मालगाड़ियों के एयरब्रेक सिस्टम डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्ब (डीवी) के […]
मिली जानकारी के अनुसार करीब दस वर्ष पूर्व चक्रधरपुर स्थित रेलवे के मेनटेनेंश वर्कशाॅप को सीकेपी से शिफ्ट कर बंडामुंडा भेज दिया गया था. उसके बाद इस यूनियन ने काफी प्रयास किया कि मेनटेनेंश वर्कशाॅप को पुन: चक्रधरपुर में लाया जाये. इसे लेकर काफी पत्राचार भी किया गया था.
पत्राचार होने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम क्षत्रशाल सिंह ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के बाद मेनटेनेंश वर्कशाॅप को पुन: सीकेपी में शिफ्ट करने की घोषणा मंच से की थी. जिसके बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने इस मेनटेनेंश वर्कशाॅप को चक्रधरपुर शिफ्ट कर दिया है. जहां मंगलवार से काम भी शुरू कर दिया गया. यहां डस्टबीन भी तैयार किये जा रहे हैं.
वर्कशॉप खोलने के लिए जन प्रतिनिधियों ने किया था आंदोलन
सीकेपी में पुन: मेनटेनेंश वर्कशाॅप लाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन किया था. ताकि मेनटेनेंश वर्कशाॅप में मरम्मत कार्य शुरू होने के साथ लोगों की बेरोजगारी दूर हो सके. चक्रधरपुर मेनटेनेंश वर्कशाॅप में रेल अधिकारियों के लिए नये सैलून तैयार होंगे. वर्कशॉप में सैलून बनाने का काम शुरू भी हो गया है. आम तौर पर वैगन फैक्ट्री में सैलून बनता है, लेकिन चक्रधरपुर वर्कशॉप में कोच को सैलून में तब्दील करने की प्रक्रिया चल रही है.
250 डस्टबिन हुए तैयार
चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों के लिए डस्टबिन चक्रधरपुर वर्कशॉप में बनाये जा रहे हैं. शीघ्र ही ढाई सौ डस्टबिन तैयार किये जायेंगे. वर्कशॉप से 100 से अधिक डस्टबिनों को चक्रधरपुर से बंडामुंडा भेजा गया है. इसे बंडामुंडा के आसपास के स्टेशनों में वितरित किया जायेगा.
माल गाड़ी के एयर ब्रेक सिस्टम डिस्ट्रीब्यूटर वॉल्ब की होगी मरम्मत
खड़गपुर वर्कशॉप से लाया जा रहा है कच्चा माल व प्लेट
बंडामुंडा से शिफ्ट किया गया चक्रधरपुर
डांगुवापोसी, बंडामुंडा भेजे जायेंगे तैयार दरवाजे
वर्कशॉप में तैयार एन बॉक्स बोगी का दरवाजा व नकेल डांगुवापोसी, बंडामुंडा, आदित्यपुर, टाटानगर स्टेशनों में भेजे जायेंगे. इससे एन बॉक्स मालगाड़ियों के खराब दरवाजे को तुरंत बदला जा सकेगा. मालगाड़ियों के एयर ब्रेक सिस्टम में लगे डीवी वॉल्ब की मरम्मत से ब्रेक सिस्टम बेहतर होगा. ब्रेक में एयरप्रेशर की समस्या खत्म होगी. रेलवे के यांत्रिक (सीएंडडब्ल्यू) के अधीन संचालित वर्कशॉप के लिए खड़गपुर वर्कशॉप से कच्चा माल व प्लेट लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement