रिपोर्ट. प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की हुई बैठक
Advertisement
बहरागोड़ा व वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ चुनाव में नहीं हुई थी गड़बड़ी
रिपोर्ट. प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की हुई बैठक कॉलेज प्रशासन पर जेसीएम उम्मीदवारों का समर्थन करने का लगा था आरोप चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर और बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा में लगे पक्षपात का आरोप गलत पाया गया. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के […]
कॉलेज प्रशासन पर जेसीएम उम्मीदवारों का समर्थन करने का लगा था आरोप
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर और बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा में लगे पक्षपात का आरोप गलत पाया गया. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवारों ने जांच की मांग की थी. दोनों मामलों में विवि प्रशासन ने कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर जांच की. गुरुवार को प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की बैठक हुई. इसमें दोनों कॉलेजों की जांच रिपोर्ट रखीं गयीं.
रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी व पक्षपात नहीं हुआ है. चुनाव कॉलेज के पदाधिकारियों ने पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराया है. मौके पर मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, सोशल साइंस डीन डॉ जेपी मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ एके झा समेत अन्य उपस्थित थे.
एबीवीपी की शिकायत पर विवि प्रशासन ने की जांच, रिपोर्ट सौंपी
एबीवीपी ने पक्षपात का लगाया था आरोप
बहरागोड़ा के एबीवीपी उम्मीदवार ने विवि को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन पर जेसीएम उम्मीदवारों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. आरोप था कि चुनाव के दौरान मतपेटी के पास जेसीएम उम्मीदवारों का नाम चस्पा दिया गया था. एबीवीपी उम्मीदवार ने विवि को एक कैसेट भी सौंपा था. विवि ने कैसेट की जांच की. इसमें किसी तरह का मामला प्रकाश में नहीं आया. वहीं वर्कर्स कॉलेज में एक वोट को लेकर गणना में गड़बड़ी की बात कहीं गयी है. विपक्ष उम्मीदवारों ने पत्र लिखकर विवि को शिकायत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement