जगन्नाथपुर : अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा ने किया बुधवार को सरकारी राशन दुकानों की औचक जांच की. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर अनियमितता के लिए एक दुकान निलंबित कर दिया तो मार्केटिंग ऑफिसर और परिवहन अभिकर्ता दीपक अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा है. एसडीओ ने बताया कि भनगांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सत्य नारायण कोड़ा के खिलाफ केरोसिन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली थी.
औचक जांच में राशन दुकान बंद पाया गया. स्टॉक पंजी की जांच में भी अनियमितता मिली. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर उन्हें केशमेमो नहीं देता. तीन लीटर तेल देकर कार्ड में चार लीटर लिखा जाता है. 35 किलो की जगह 30 किलो चावल दिया जाता है. उधर डीलर कोड़ा ने एसडीओ को बताया कि राशन-केरोसिन का ड्राप्ट परिवहन अभिकर्ता दीपक कुमार ही बनाते है. इसके बाद मामले में एसडीओ ने दीपक और एमओ को भी शो-कॉज किया है.