छात्र संघ चुनाव. कॉलेजों को निर्धारित समय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
Advertisement
नामांकन आज, जन्म प्रमाण पत्र जमा देना होगा प्रत्याशियों को
छात्र संघ चुनाव. कॉलेजों को निर्धारित समय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश 17 अंगीभूत कॉलेजों में फाइनल मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन कॉमर्स कॉलेज में पांच नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी 13 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उम्मीदवारों […]
17 अंगीभूत कॉलेजों में फाइनल मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
कॉमर्स कॉलेज में पांच
नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी 13 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उम्मीदवारों को जन्म प्रमाण देना अनिवार्य कर दिया गया है. जन्म प्रमाण पत्र नहीं देने वालों का नामांकन पर्चा रद्द हो जायेगा. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, अंतिम वर्ष का अंक प्रमाण पत्र व अन्य कागजात जमा करना होगा. दूसरी ओर मंगलवार को 17 अंगीभूत कॉलेजों में फाइनल मतदाता सूची जारी की गयी. दोपहर तीन बजे तक सभी कॉलेजों में सूची चस्पा दिया गया. चाईबासा के टाटा कॉलेज, पीजी विभाग, महिला कॉलेज में सूची जस का तस लगा दिया गया है. कॉमर्स कॉलेज में पांच विद्यार्थियों का नाम जोड़ा गया.
सुबह 10:30 से नामांकन करा सकेंगे प्रत्याशी
बुधवार को कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. सुबह 10.30 से तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन करा सकते हैं. गुरुवार को स्क्रूटनी कर वैध उम्मीदवार का नाम प्रकाशन किया जाना है. सभी उम्मीदवार को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित कागजात के साथ निर्धारित समय पर पहुंचें.
केयू : अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मतदान से वंचित रखने का विरोध
पीजी विभाग के निर्वाचन पदाधिकारी को विद्यार्थियों ने सौंपा मांगपत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement