बैंक से रुपये ले जाते पूर्व टाटा कर्मी बने निशाना
Advertisement
जोड़ा: बाइक की डिक्की तोड़कर Rs 3 लाख उड़ाये
बैंक से रुपये ले जाते पूर्व टाटा कर्मी बने निशाना बाइक खड़ी कर स्वेटर खरीदने गये थे माधव लौटकर आये तो टूटी मिली डिक्की, गायब थे रुपये बड़बिल : जोड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे पूर्व टाटा स्टील कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने उसमें […]
बाइक खड़ी कर स्वेटर खरीदने गये थे माधव
लौटकर आये तो टूटी मिली डिक्की, गायब थे रुपये
बड़बिल : जोड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे पूर्व टाटा स्टील कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने उसमें रखे तीन लाख रुपये नकद उड़ा लिये. घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जोड़ा एसबीआइ के निकट हनुमान मंदिर के सामने हुई. प्राप्त जानकारी
के अनुसार, जोड़ा के बनाइकेला बस्ती निवासी माधव नायक (60) अपनी हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक (ओडी 09जी 2289) पर सवार होकर सुबह बैंक ऑफ इंडिया की जोड़ा शाखा गये थे. चार महीने पूर्व ही टाटा स्टील से रिटायर्ड हुए माधव ने बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी की और अपनी बाइक की डिक्की में पैसे रखो कर घर के लिए निकल गये.
कुछ ही दूर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास फुटपाथ पर लगे स्वेटर की दुकान देख वह रुक गये और बाइक को पास ही हनुमान मंदिर के बगल में खड़ी कर सड़क की दूसरी तरफ स्वेटर खरीदने चले गये. कुछ समय बाद जब वह लौटे तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी और उसमें से पैसे गायब थे.
घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. इस दौरान जोड़ा थाना में जानकारी देने पर जोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और पूछताछ की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. देर शाम भुक्तभोगी के आवेदन पर जोड़ा थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है.
भुक्तभोगी ने हंसकर कहा मेरे पास बहुत पैसे हैं
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब भुक्तभोगी माधव नायक से पूछताछ के दौरान जब कहा कि बैंक द्वारा बाइक की डिक्की में पैसा नहीं रखने के लिए बार-बार कहे जाने के बावजूद आपने इतना बड़ा जोखिम क्यों लिया, आपके पास बहुत पैसा है क्या? इस पर माधव हंसने लगे और कहा- मेरे पास बहुत पैसे हैं. गौरतलब है कि माधव नायक टाटा स्टील की जोड़ा माइंस में कार्यरत थे और चार महीने पहले ही रिटायर्ड हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement