कोल्हान विवि. नाम का प्रस्ताव आते ही छात्र संगठनों ने किया विरोध
Advertisement
विवाद के बीच राजेश शुक्ला ने मानद उपाधि का प्रस्ताव वापस ले लिया
कोल्हान विवि. नाम का प्रस्ताव आते ही छात्र संगठनों ने किया विरोध विवि स्तर पर गठित हाइपावर कमेटी से भी अपना नाम वापस लिया चाईबासा : कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने मानद उपाधि के प्रस्ताव से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर चाईबासा के सांसद […]
विवि स्तर पर गठित हाइपावर कमेटी से भी अपना नाम वापस लिया
चाईबासा : कोल्हान विवि के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने मानद उपाधि के प्रस्ताव से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर चाईबासा के सांसद लक्ष्मण गिलुवा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के सांसद करिया मुंडा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव अथवा झारखंड सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के नाम पर विचार किया जाये. शुक्ला ने छात्रसंघ चुनाव के लिए विवि स्तर पर गठित हाइपावर कमेटी से भी अपना नाम वापस ले लिया है. शुक्ला ने विवि को इस संबंध में पत्र भेजा है.
इसमें कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता होने के नाते छात्र संघ चुनाव की निष्पक्षता को लेकर उठने वाले सवाल के मद्देनजर उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. राजेश कुमार शुक्ला का नाम मानद उपाधि के लिए प्रस्तावित होने के साथ ही कुछ छात्र संगठनों की ओर से विरोध शुरू कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement