बीस सूत्री अध्यक्षों और सदस्यों की विकास योजनाओं में बढ़ेगी भागीदारी
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्षों ने लगायी शिकायतों की झड़ी, जांच की मांग
चाईबासा : नये सिरे से किये गये सर्वे के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम में 32 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. यह आंकड़ा मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष, सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया. समाहरणालय सभागार में बीस सूत्री सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में डीसी ने कुपोषण के शिकार बच्चों को सेहतमंद करने का रोड मैप भी जारी किया. उपायुक्त ने बताया कि डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) में जमा कुल राशि का 10 फीसदी हिस्सा कुपोषण उपचार पर खर्च किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि खूंटपानी के कुपोषित बच्चों को यूनिसेफ, टिस्को तथा झारखंड मालस्ट्रेशन की ओर से पोषक आहार दिया जा रहा है.
इस पोषक आहार का कुपोषित बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. उपायुक्त ने विभिन्न स्थलों पर इस तरह के पोषक आहार का वितरण कराने और कुपोषण उपचार केंद्र खोलने की बात कही. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, बीस सूत्री सदस्य मो. बारिक, गीता बालमुचु, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, सदस्य, बीडीओ आदि उपस्थित थे.
खूंटपानी, मझगांव, टोंटो पीएम आवास व तीन प्रखंड स्वच्छता मिशन में पिछड़े प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों, सदस्यों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीसी ने बताया कि खूंटपानी, मझगांव, टोंटो मनरेगा योजना तथा मनोहरपुर, चक्रधरपुर तथा मंझारी स्वच्छता मिशन में पिछड़े हैं. इन प्रखंडों में विशेष रूप से प्रखंड 20सूत्री अध्यक्षों, सदस्यों को भूमिका निभानी होगी.
बीस सूत्री अध्यक्षों ने खोली अफसरों व योजनाओं की पोल
मनोहरपुर में आइटीआइ भवन का उपयोग नहीं हो रहा है
मनोहरपुर सीएचसी में पानी की व्यवस्था नहीं है
मनरेगा में मनरेगा मजदूरों को उनकी इच्छा के अनुसार बैंक पैसा नहीं देते हैं
चोया में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है
सोनुवा में शौचालय निर्माण कार्य अधूरा है
आनंदपुर में अधिकारी व कर्मचारी नहीं रहते हैं
बंदगांव में मनरेगा मजदूरों के लिए कीट नहीं है
बंदगांव में मनरेगा, बकरी शेड में बिचौलिया सक्रिय हैं
नोवामुंडी में मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित
नोवामुंडी में कस्तूरबा विद्यालय चाहरदीवारी में हो रही अनियमितता
सभी प्रखंडों में राशन डीलर खुद से कर रहे हैं सोशल ऑडिट
शिकायतों पर उपायुक्त ने दिया ये जवाब
आनंदपुर में अफसर व कर्मचारी के नहीं रहने की होगी जांच
आनंदपुर प्रखंड का चक्रधरपुर एसडीओ करेंगे जांच
राशन दुकानों की गलत सोशल ऑडिट पर मुखिया पर भी होगी कार्रवाई
सीएचसी में खराब पड़े एक्स-रे मशीनों की होगी मरम्मत
अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक कराया जायेगा