कोल्हान िववि. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वीसी ने लिये कई निर्णय
Advertisement
केयू से भी कर सकेंगे डिस्टेंस लर्निंग कोर्स
कोल्हान िववि. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वीसी ने लिये कई निर्णय चाईबासा :कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने की. इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंधित कई अहम निर्णय लिये गये. तय किया गया कि आने वाले दिनों में डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स की शुरुआत […]
चाईबासा :कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने की. इस दौरान विश्वविद्यालय से संबंधित कई अहम निर्णय लिये गये. तय किया गया कि आने वाले दिनों में डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स की शुरुआत की जायेगी. जिसमें कोल्हान के अलावा देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले विद्यार्थी डिस्टेंस एजुकेशन के जरिये कोल्हान विवि की डिग्री हासिल कर सकेंगे. उन्हें परीक्षा देने के लिए कोल्हान विवि आना होगा.
इस तरह के कोर्स के सिलेबस क्या होंगे, इसे भी जल्द ही तय कर लिया जायेगा. इस कोर्स को शुरू करने के पीछे विवि की मुख्य मंशा है कि ऐसे युवा जो नौकरी कर रहे हों लेकिन वे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी सहूलियत को देखते हुए ही यह कोर्स शुरू किया जा रहा है. इसमें आटर्स, साइंस व कॉमर्स के साथ ही वोकेशनल कोर्स को भी जोड़ा जायेगा. इसी साल से इसे शुरू किया जायेगा. इस बैठक में कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के अलावा प्रति कुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, साइंस डीन डॉ केसी डे, मानविकी की डीन डॉ शशिलता, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, प्रॉक्टर डॉ एके झा समेत अन्य विभागाध्यक्ष समेत एकेडमिक काउंसिल की कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
अब विद्यार्थी एनएसएस को इलेक्टिव सब्जेक्ट में रख सकेंगे
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में ओपन डिस्टेंस एजुकेशन के रेगुलेशन को सर्वसम्मति से पारित कर सिलेबस बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान तय किया गया कि जल्द ही सिलेबस तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा. सीबीसीएस के विद्यार्थी अब एनएसएस को इलेक्टिव विषय पर रख सकते हैं.
बैठक में एनएसएस को इलेक्टिव सब्जेक्ट रखने की स्वतंत्रता विद्यार्थियों को रहने पर अंतिम मुहर लगायी गयी. बताया गया कि कॉलेज व पीजी विभाग में एनएसएस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया. सीबीसीएस के सिलेबस को पूरी तरह वेबसाइट पर डालने की बात भी कही गयी. ताकि जिन विद्यार्थियों को नया सिलेबस समझने में परेशानी हो, वे अपने संबंधित कॉलेज प्रभारी तथा संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
नये रजिस्ट्रेशन वाले शोधार्थी ही 7 अक्तूबर की परीक्षा में शामिल होंगे
बैठक के दौरान ऐसे शोधार्थियों की पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया गया, जो पहले ही इसकी परीक्षा दे चुके हैं. नया रजिस्ट्रेशन करने वाले शोधार्थी ही 7 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. पहले परीक्षा दे चुके किसी विद्यार्थी ने अगर इसके लिए शुल्क जमा किया है तो उनका शुल्क वापस कर दिया जायेगा. बैठक में अन्य कुछ नये कोर्स शुरू करने पर भी विचार-विमर्श हुआ. इसमें एमएड, एमबीए तथा अन्य वोकेशनल कोर्स शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement