चक्रधरपुर : रेलवे अस्पताल में विद्युत आपूर्ति की क्षमता बढ़ायी जायेगी. इसके लिए गुड्स शेड के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता ढाई सौ से बढ़ाकर 500 केवी की जायेगी. ताकि इमरजेंसी सेवा और रेलवे अस्पताल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण संचालित हो सके. इसे लेकर बुधवार को गुड्स शेड से रेलवे अस्पताल तक ग्राउंड विद्युत केबुलिंग का काम युद्धस्तर पर किया गया. मालूम हो कि फिलहाल ढाई सौ केवी के ट्रांसफॉर्मर से रेलवे अस्पताल में विद्युत आपूर्ति हो रही है,
इससे कई अत्याधुनिक उपकरण संचालित नहीं हो पा रही हैं. वहीं अस्पताल में लगातार बिजली की खपत बढ़ रही है. इस संदर्भ में वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) सुजीत कुमार ने कहा कि रेलवे अस्पताल में बिजली खपत के मद्देनजर गुड्स शेड के ट्रांसफॉर्मर की बढ़ाकर 500 केवी की जायेगी. वहीं इमरजेंसी सेवा के लिए वैकल्पिक तौर पर एक अतिरिक्त डेढ़ सौ केवी ट्रांसफॉर्मर रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 1200 रोड लाइट है. सभी चालू हालत में है. दुर्गा पूजा के दौरान भी स्ट्रीट लाइटों की मॉनीटरिंग की जायेगी.