चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव थाना क्षेत्र के लुंबेई गांव में बुधवार रात लक्षण मुंडारी ने चाचा लाडो मुंडारी (65 साल) की डंडे से वार कर हत्या कर दी. जमीन विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में विवाद चल रहा था. पुलिस ने लक्षण मुंडारी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा गया है.
Advertisement
जमीन विवाद में चाचा की हत्या
चक्रधरपुर/बंदगांव : बंदगांव थाना क्षेत्र के लुंबेई गांव में बुधवार रात लक्षण मुंडारी ने चाचा लाडो मुंडारी (65 साल) की डंडे से वार कर हत्या कर दी. जमीन विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में विवाद चल रहा था. पुलिस ने लक्षण मुंडारी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा गया है. […]
पीछे से किया हमला: मिली जानकारी के मुताबिक लाडो के घर में बिजली नहीं आ रही थी. इसलिए रात आठ बजे वह बिजली पोल पर चढ़ कर ठीक कर रहा था. पोल पर से जैसे ही उतरा, भतीजा लक्षण ने पीछे से चाचा पर डंडे से प्रहार कर दिया. जिससे चाचा का सिर फट गया. वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद भतीजा फरार हो गया. पिता को गिरते देख बेटा सदुई मुंडारी परिजनों के साथ दौड़ा. वह घायल पिता को लेकर बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां प्रारंभिक इलाज हुआ.
इसके बाद लाडो मुंडारी को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया. मगर रास्ते में लाडो की मौत हो गयी. परिजनों ने घटना की सूचना बंदगांव थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची. परिजनों ने भतीजा लक्षण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मेड़ को लेकर जमीन विवाद
स्व मुंडारी के पुत्र सदुई ने कहा कि खेत में धान लगायी है. उसका मेड़ इधर-उधर हो गया है. जिसे लेकर 15 दिनों से लक्षण व पिता लाडो मुंडारी के बीच झपड़ हो रहा था. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement