10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना हथियार के मिले गम्हरिया प्रभारी थानेदार, डीआइजी ने चेताया

चाईबासा : कोई भी पुलिस अधिकारी या जवान बिना हथियार के नहीं चलेंगे. पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारियों को हथियार रखना अनिवार्य है. बिना हथियार के पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहीं. वे बीते सोमवार रात 11 बजे गम्हरिया थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे […]

चाईबासा : कोई भी पुलिस अधिकारी या जवान बिना हथियार के नहीं चलेंगे. पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारियों को हथियार रखना अनिवार्य है. बिना हथियार के पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहीं. वे बीते सोमवार रात 11 बजे गम्हरिया थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास हथियार की कमी नहीं है. सभी अपना हथियार इश्यू करा लें. इससे संबंधित मौखिक आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं.

ओडी प्रभारी से प्रभावित हुए डीआइजी, इनाम की घोषणा : गम्हरिया थाना पहुंचने पर ओडी(ऑन ड‍्यूटी) प्रभारी अजय कुमार चुस्ती से ड्यूटी पर हथियार के साथ तैनात मिले. डीआइजी ने उनसे थाने से संबंधित विभिन्न विषय पर सवाल पूछे. थाने में कार्यरत स्टाफ से लेकर अन्य सवालों के उन्होंने सही जवाब दिया. यह सुनकर डीआइजी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने ओडी प्रभारी को एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.
गम्हरिया थाने का रख-रखाव संतोषजनक : डीआइजी गम्हरिया थाने की साफ-सफाई से लेकर रख-रखाव आदि संतोषजनक पाया. थाने से अटैच तीनों हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियां पेट्रोलिंग पर थीं.
डीआइजी ने सरायकेला एसपी के साथ देर रात गम्हरिया थाने का किया निरीक्षण
गम्हरिया के प्रभारी थानेदार जनार्दन राम ने अपने लिये हथियार नहीं कराया इश्यू
सभी पुलिस अधिकारियों को हथियार इश्यू कराने का आदेश
डीआइजी आने की सूचना पर तीन मिनट में बैरक से सिविल ड्रेस में पहुंचे थानेदार
हथियार नहीं रखने वाले अफसर-कर्मियों पर होगी कार्रवाई : डीआइजी
गम्हरिया थाना के निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने प्रभारी थानेदार जनार्दन राम को बिना हथियार के पाया. उन्होंने इसका कारण पूछा. प्रभारी थानेदार ने बताया कि उन्होंने अब तक हथियार इश्यू नहीं कराया है. डीआइजी ने उन्हें कड़े शब्दों में दोबारा ऐसी गलती न होने की चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी थाने के बैरक में थे. सरायकेला एसपी चंदन कुमार के साथ डीआइजी साकेत कुमार सिंह के आने की सूचना पाकर वे तीन मिनट में सिविल ड्रेस में उनके पास पहुंच गये. वर्तमान थाना प्रभारी ट्रेनिंग में जाने के कारण उन्हें प्रभार मिला है. डीआइजी ने एसपी को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि प्रभारी थाना प्रभारी ने अपना हथियार इश्यू कराया. वहीं उसे चलाने का प्रशिक्षण ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें