11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक की लड़ाई के लिए आदिवासी एकजुट हों : विधायक

चक्रधरपुर : बुधवार को आरपीएस इंटर कॉलेज के मैदान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि आज विश्व के आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. तभी आदिवासियों को हक मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि एकजुटता से हक की लड़ाई […]

चक्रधरपुर : बुधवार को आरपीएस इंटर कॉलेज के मैदान में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि आज विश्व के आदिवासियों को एकजुट होने की जरूरत है. तभी आदिवासियों को हक मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि एकजुटता से हक की लड़ाई लड़ी जा सकती है. मौके पर विशिष्ट अतिथि में पूर्व कमांडेट एलके बांदिया, सरना समिति के सलाहकार कालीपद उरांव, आदिवासी मित्र मंडल के सलाहकार शिव देवगम,

मुखिया सुशीला सामड, चरण मुंडरी, मिथुन गागराई, पंकज गागराई, वार्ड पार्षद नंदु बारला, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जुलेन एक्का आदि उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री सामड ने भगवान बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया. नितिमा जोंको एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. समरोह को सफल बनाने में रघुनाथ तियु, कालिया जामुदा, संदीप केरकेट्टा, दोराई हांसदा, बालेश्वर बोदरा, सुरेश चंद्र केराई, गणेश कुदादा,

गोपीनाथ चाकी, प्रेम मुंडरी, दीपक बोदरा, विजय मुंडा, गोसनर दोंगो, ताराकांत सिजुई, बालक लियांगी, जय प्रकाश पुरती, अंजली बोदरा, सुरेश चंद्र केराई, लक्ष्मी बोदरा, अनिता पुरती, नंदलाल बांकिरा आदि का योगदान रहा. पारंपरिक वेश-भूषा में निकली रैली : विश्व आदिवासी दिवस पर पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल परिसर से सैकड़ों लोगों ने रैली निकाली. रैली का शुभारंभ कोल गुरु लाको बोदरा की तसवीर पर नमन कर किया. इसके बाद पारंपरिक वेश-भूषा के साथ नगाड़ा व मांदर बजाते हुए शहर का भ्रमण किया गया. समुदाय के लोगों ने जमकर थिरके.

विश्व आदिवासी दिवस पर चक्रधरपुर में अनुमंडल स्तरीय समारोह, ढोल-मांदर के साथ निकली रैली
दो दुकानदार लिए गये हिरासत में, कंप्यूटर व अन्य सामान जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें