चाईबासा : चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा आशा किरण मूक बधिर विद्यालय में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. वहां उपस्थित बहनों ने सभी भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधे. साथ ही, बहनों ने उपस्थित सभी अतिथियों को भी राखी बांधी. इस अवसर पर सभी भाइयों को मिठाइयां भी खिलायी गयी. भाइयों ने भी बहनों को मिठाई खिलाकर उनकी रक्षा का वचन दिया. मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप कटियार ने भी राखी बंधवाई.
उन्होंने कहा कि मूक बधिर बच्चों के साथ यह समय काफी सुकून दायक रहा. इनके साथ खुशी बांटना प्रेरित करता है. मौके पर नगर पर्षद चाईबासा की पूर्व चेयरमैन गीता बलमुचु, उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की, भाजपा के जिला मंत्री नारायण पाड़ेया, राकेश पांडेय, जितेंद्र मधेशिया, दौलत दास, आनंद शयनम, सुमित प्रजापति, वीर विश्वकर्मा, जयराम ठाकुर, नीतेश कुमार, पंकज खिरवाल, वार्डन शुभद्र आदि उपस्थित थे.